फेसबुक क्या है?

फेसबुक क्या है?

दोस्तो आप सब जानते है की फेसबुक एक ऐसी एप्स जो दुनिया भर में चलाया जाने वाली एक ऑनलाइन प्लैट फ़ॉर्म है,जो हर कोई इसे चलता है।आज हम अपनी इस लेख के माध्यम से आपको फेसबुक की पूरी जानकारी देने वाले है जो आज तक आपको किसी ने नहीं बताई होगी या आप खुद इसके बारे में नहीं जानते होगें।

फेसबुक की स्थापना

दोस्तो सबसे पहले आपको फेसबुक के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करनी होगी,जैसे फेसबुक की निर्मित किसने की,और कहा से फेसबुक की सेवा को ऑपरेट किया जाता है।दोस्तो फेसबुक इस कंपनी की शुरुवात 2004 में हुई है। दोस्तो फेसबुक के पहिले सीईओ मार्क जुकरबर्ग है। जिनोने फेसबुक कंपनी को बड़ी बुलंदी प्राप्त करने में सहायता की है। दोस्तो क्या आप जानते है की फेसबुक की शुरुवात कहा हुई है।जो भी नही जानता उनको बाते दे की फेसबुक की शुरुवात फेब्रुवारी 2004, केंब्रिज, मॅसेच्युसेट्स, संयुक्त राष्ट्र में सबसे पहिले शुरू की गई है।

फेसबुक का मतलब क्या है

दोस्तो फेसबुक इस अंतरजाल नेटवर्क के माध्यम से चलने वाली एक निशुल्क सामाजिक नेटवर्किंग साइट है को दुनिया में हर कोई इसे चलता रहता है।जिसके माध्यम से कई सारे लोग अपने दोस्तो रिस्तेदारोको से बाते कर सकते है।और नेटवर्क के सहायता से अपने सोशल नेटवर्किंग साइट पर कई सारे नई दोस्त भी बना सकते है साथ ही इसकी मदत से अपने व्यवसाय को भी बढ़ावा देते है।दोस्तो फेसबुक इस कंपनी एक मेटा प्लैटफ़ॉर्म्स नामक निजी कंपनी द्वारा संचालित है।

फेसबुक कैसे चलाए

दोस्तो फेसबुक चलाना कोई बड़ी बात तो नहीं है,आज कल हर कोई फेसबुक चलता है।इसे कैसे चलाए इसके बारे में जानते है।दोस्तो सबसे पहले आपको अपनी फेसबुक की आईडी को login करनी होगी इसके लिए आपको गूगल पे जाकर Facebook login सर्च इंजन में टाइप करे सर्च करना होगा,उसके बाद आपके सामने फेसबुक होमपेज खुल जायेगा आपके नीचे नया कनेक्शन बटन पर क्लिक करना होगा।उसके बाद आपको अपनी पूरी जानकारी भरनी होगी जैसे,आपका नाम जन्म तारीख,जेंडर,मोबाइल नंबर,सभी जानकारी भरने के बाद आपका फेसबुक का अकाउंट खुल जायेगा जिससे आप आपके दोस्त ,परिवार,या अन्य किसी को भी फेसबुक पर शामिल कर उन्हे बात कर सकते है।

फेसबुक के उपयोग

दोस्तो फेसबुक इस अंतरजाल नेटवर्क के मदत से आप दुनिया में किसी से भी असानीसे बार कर सकते है,दुनिया में चल रही सभी घटनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है। साथ ही फेसबुक की मदत से आप पैसे भी कमा सकते है।जिससे आप अपनी कई जरूरत को पूरा कर सकते है।फेसबुक पे आप अपने फोटो, वीडियो भेज सकते है,और दुसरे किसी की भी की फोटो वीडियो देख सकते है। उन्हे लाइक कर सकते है।यह ऐप वर्तमान में 43 से अधिक विभिन्न भाषाओं में उपलब्ध है, इसके साथ ही इसमें कई विशेषताएं भी हैं।

मार्केटप्लेस – यह सदस्यों को वर्गीकृत विज्ञापनों को पोस्ट करने और उनका जवाब देने की अनुमति देता है। समूह – यह समान विचारधारा वाले लोगों को इकट्ठा होने और बातचीत करने की अनुमति देता है। घटना – यह सदस्यों को किसी कार्यक्रम को बढ़ावा देने, मेहमानों को आमंत्रित करने या योजनाओं को ट्रैक करने की अनुमति देता है।

Read more..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *