कूलू मनाली kulu manali
आज के इन गर्मियों के दिनो मे हर कोई घूमने जाता है ,दोस्तो आज हम कुल्लू मनाली के बारे में जानने वाले है दोस्तो कुल्लू मनाली में पूरा जंगल और पहाड़ी इलाका होने के कारण यह गर्मी के दिनो मे गुमाने के अलग ही मजा है यह ठिकान हर किसी के दिल को सुकून देने के लिए बहुत ही बेहतरीन प्रदर्शन के लिए है,दुनिया भर में प्रसिद्ध है।
Kulu manali
दोस्तो कुल्लू मनाली पूरी दुनिया में एक पर्यटन स्थल के रूप में जाना जाता है,साथ ही इस जगह का वर्णन कई दशक पूर्व श्री राम के युग से भी किया जाता है,इस जगह में कई ठिकान ऐसे भी है जो आपको सीधा श्री राम के गुरु वशिष्ठ के आश्रम से भी जोड़े रखता है,यह ठिकान हिमाचल प्रदेश में स्तिथ है।समुद्र तल से 2050 मीटर की ऊँचाई पर स्थित मनाली व्यास नदी के किनारे बसा है। गर्मियों से निजात पाने के लिए इस हिल स्टेशन पर हजारों की तादाद में पर्यटक आते हैं।आप यहां के खूबसूरत प्राकृतिक दृश्यों के अलावा मनाली में हाइकिंग, पैराग्लाइडिंग, राफ्टिंग, ट्रैकिंग, कायकिंग जैसे खेलों का भी आनंद उठा सकते है। मनाली भारत के हिमाचल प्रदेश में है और यह ब्यास नदी के किनारे समुद्र तल से 6725 फीट की ऊंचाई पर स्थित है।
कुल्लू मनाली की विशेषता
दोस्तो कुल्लू मनाली में आपको कई सारी देखने के लिए नैसर्गिक सुंदरता देखने को मिलेगी जिसमे आपको सोलंग घाटी,रोहतांग दर्रा,जोगिनी वॉटरफॉल,हडिम्बा मंदिर,पार्वती घाटी,जाना झरने,अर्जुन गुफा,वशिष्ठ गर्म पानी का झरना और मंदिर,हिमाचल संस्कृति और लोक कला संग्रहालय,रघुनाथ मंदिर,ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क,बशेश्वर महादेव मंदिर,गुलाबा,सुल्तानपुर पैलेस,रहला जलप्रपात,ब्यास कुंड,मनाली अभयारण्य,नेहरू कुंड,जैसे कई सारे स्थान है जहां आप जाकर अपने परिवार के साथ घूमने जा सकते है। कुल्लू मनाली हिमालय पर्वत श्रृंखला में स्थित है और हरे-भरे जंगलों और बर्फ से ढकी चोटियों से घिरा हुआ है।
कुल्लू मनाली घूमने का सबसे अच्छा समय
दोस्तो कुल्लू मनाली घूमने के लिए आपको दिसंबर महिने से लेकर मार्च महीने तक यहां का वातावरण ठंडा और बर्फीला होता है।इस समय आपको हेडिंबा मंदिर देखने के लिए आना चाहिए ।और यहां व्यास कुंड स्नो टेकिंग कर सकते है। अप्रैल से लेकर जून महीने तक इस ठिकान पर बहुत ज्यादा संख्या में लोग आते है,क्युकी इस समय में भारत के अन्य हिस्सों में गर्मी बड़ जाति है।जुलाई से लेकर नवंबर तक इस ठिकान में पार्टकोंकी भीड़ कम हो जाती कारण इस महीनो में अन्य ठिकानों में बारिश का मोसाम शुरू हो जाता है।